घर छोटा हो या बड़ा,अपना घर अपना घर ही होता है और हर किसी का सपना होता है उसके पास अपना घर हो अपनी छत हो। ऐसे में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का अपने घर का सपना जल्द ही साकार होगा। हालांकि आवंटन में अभी कुछ वक्त और लगेगा क्योंकि DDA Housing Scheme 2023 जेलरवाला बाग में झुग्गीवालों के लिए बने फ्लैट के लिए दिल्ली जल बोर्ड की और से जलापूर्ति और सीवर लाइन बिछाने की अभी अनुमति नहीं मिली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
DDA Housing Scheme 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत DDA द्वारा जेलरवाला बाग में झुग्गी झोपड़ी निवासियों के लिए 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है, और इन फ्लैट्स के निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी इनके आवंटन में अभी थोड़ा वक्त बाकी है।क्योंकि दिल्ली जलबोर्ड की ओर से जलापूर्ति और सीवर लाइन बिछाने के लिए अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
DDA नई दिल्ली जल बोर्ड को दिए 16 करोड रुपए
DDA पहले ही जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क योजना के लिए दिल्ली जल बोर्ड से अनुमति मांग चुके हैं और 16 करोड रुपए की राशि भी जमा कर चुके हैं। इसके साथ ही वे दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से लगातार संपर्क भी कर रहें है। हालांकि शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता ने DDA के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी है कि अभी इस कार्य पर रोक लगाया गया है जिसका कारण मिनट्स जारी होने पर ही पता चल पाएगा।
फ्लैट आवंटन में हो सकती है देरी
DDA अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्माण स्थल का फेरा किया था जिसके बाद उन्होंने 31 मई को फ्लैट निर्माण कार्य संपन्न करने का निर्देश भी दिया था जानकारी के लिए आपको बता दें इन फ्लैट्स के आवंटन के लिए ड्रॉ भी हो चुका है। और इसी महीने में इन फ्लैट्स के उद्घाटन होने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अगर जल पूर्ति और सीवर लाइन बिछाने के लिए अनुमति नहीं मिली तो इस प्रक्रिया में अभी और वक्त भी लग सकता है।