आजकल चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है ऐसे में जब हम बाहर से घर आते हैं तो हम गर्मी को दूर करने के लिए एक बेहतर और चिल्ड एसी में बैठना पसंद करते हैं। वैसे तो मार्केट में ऐसी के ढेर सारे ऑप्शन अवेलेबल है लेकिन उनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हम उनकी और अपने बजट के बारे में सोच कर कभी कभी हाथ रोक लेते हैं। अगर आप भी परेशानी से जूझ रहे तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऐसी की डील लेकर आए हैं। जिससे आप इस एसी को अपने बजट में खरीद सकते हैं।
Croma 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
आज हम Croma 4 in 1 Convertible एसी की बात कर रहे हैं। यह 1.5 Ton 3 Star Inverter Split ऐसी है जोकि डस्ट फिल्टर के साथ आ रही है। ये एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आती है। ये एसी 180 sq ft कमरे के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इस एसी 1550 W का पावर कज्यूम करती है। यह एक फोर इन वन कन्वर्टिबल एसी है। यह ऐसी चार कन्वर्टिबल मोड ऑटो, कूल, ड्राई, फैन दिए गए हैं। जोकि कूलिंग को और ज्यादा को बेहतरीन बनाने में मददगार साबित होते है।
Croma 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Price
आप इस स्थिति को क्रोमा की आधिकारिक वेबसाइट से खेल सकते हैं। इस एसी की आधिकारिक कीमत ₹42000 है लेकिन अभी इस ऐसी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके चलते आप इस एसी को ₹29990 में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इस एसी को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो यही ऐसी आपको ₹27,990 का पड़ेगा। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो आप इससे EMI मेथी कन्वर्ट कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें आप इस ऐसी को ₹1,412 प्रति माह की आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।