भारत में बना यह सस्ता फोल्डेबल smartphones, जाने क्या है इसमें ख़ास

पिछले महीने में टेकनो फैंटम वी फोल्ड को कंपनी ने लांच किया था। इस फोन में आपको एक खास विशेषता मिलेगी जो बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल फोन में उपलब्ध नहीं है। इस फोन में आपको 6.42 इंच की डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें LTPO एमोलेड डिस्प्ले फ्रंट में मिलता है। इसका मेन डिस्प्ले 7.85 इंच का है। फ्रंट पैनल में फुल एचडी है। वह इसका मेन डिस्प्ले 2k सपोर्ट के साथ आता है।आप इसमें स्क्रीन रिफ्रेश रेट को मैनुअली बदल भी सकते हैं।

13mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल

इस smartphone फोन में आपको 12gb रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस स्टोरेज वैरीअंट की कीमत ₹88,888 है इस के रियर साइड पर आपको ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा इसमें आपको 50mp का टेलीफोटो, एमपी का मेन और 13mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। स्क्रीन के फ्रंट पर आपको 32mp का कैमरा और मेन स्क्रीन पर 16mp का कैमरा मिलता है।

9000 प्लस चिपसेट का सपोर्ट

इस smartphone में आपको 5 अल्ट्रा एचडी कैमरा मिलते हैं। मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट साबित होगा। स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। आप इस मोबाइल फोन को ब्लैक या वाइट कलर में अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं।

ओप्पो के फोल्डेबल फोन से कम्पेयर 

अगर इस स्मार्टफोन को ओप्पो फाइंड एंड 2 क्लिप के साथ कंपेयर किया जाए तो ओप्पो की स्मार्ट smartphone की कीमत इस smartphone से ज्यादा है। को बता दो ओप्पो के फोल्डेबल smartphone के 8/256GB वैरियन्ट की कीमत ₹89999 है। जबकि टेक्नो का फोन ₹88888 में आपको उपलब्ध हो जाएगा। यह फोन 12/ 256 जीबी से लैस है । यानी कि इसमें 4GB रैम ज्यादा है। इस smartphone को आप मून लाइट पर्पल और एस्ट्रल ब्लैक में ऑर्डर कर सकते हैं।

Leave a Comment