यहां से खरीदे सबसे सस्ता 40 इंच का Smart TV, कीमत 14000 से भी कम

अगर आप 40 इंच की टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Blaupunkt ने कम बजट वाली एंड्राइड Smart TV लांच कर दी है। कंपनी ने इस नए Smart TV को फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लॉन्च किया है। वही आपको पता होगा कि 4 मई से फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने वाला है इस बिग सेविंग डेज सेल के दौरान यह Smart TV आप को सस्ते में मिल जाएगी। इस नए टीवी में आपको 40 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और दो 40 वाट के स्पीकर मिलेंगे। वही सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। Blaupunkt ने फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान कई और Smart TV पर छूट की भी घोषणा की है। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी।

40 इंच की स्मार्ट टीवी

4 मई से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान Blaupunkt कि सिगमा 40 इंच स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी आपको बेहतर डिस्काउंट में मिलने वाला है। इस लेटेस्ट Smart TV की कीमत ₹13499 है और यह भारत की सबसे किफायती 40 इंच एंड्राइड Smart TV में से एक है।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

या लेटेस्ट स्मार्ट टीवी एयर slim प्रोफाइल और बेजल लेस डिस्पले से लैस है। इसमें आपको एचडी रेजोल्यूशन मिलेगी और साथ ही 40 इंच का एलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी स्क्रीन 300 नीट की ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं इसके ऑडियो आउटपुट की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में आपको दो 40w स्टीरियो बॉक्स स्पीकर मिलेगी। वही ऑडियो आउटपुट को डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड तकनीक द्वारा ट्यून किया गया है।

परफॉर्मेंस
इस स्मार्ट टीवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो टीवी में लेटेस्ट लॉन्च माली g31 जीपीयू के साथ अम्लॉजिक क्वॉड कोर प्रोसेसर है। इसमें चिपसेट 512mb का रैम दिया गया है। यह 4GB built-in स्टोरेज के साथ आती है। यह एक अंड्रॉइड स्मार्ट टीवी है जिसमें आपको गूगल असिस्टेंट भी मिलता है। वही ऐप्स डाउनलोड करने के लिए इस स्मार्ट टीवी में आपको प्ले स्टोर की भी सुविधा मिलती है। टीवी के रिमोट में अमेजॉन वीडियो G5 सोनीलिव और वूट के लिए डेडीकेटेड कीज़ दिए गए है। इस स्मार्ट टीवी में आपको एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, आरएफ इनपुट, ब्लूटूथ और वाईफाई मिलता है।

Leave a Comment