भारतीय बाजार में सभी की जरूरतों को देखते हुए सभी तरह की कारें मौजूद है वहीं इस लिस्ट में मारुति सबसे ऊपर है क्योंकि मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप कम कीमत वाली और ज्यादा अच्छे फीचर्स वाली कार खरीदना चाह रहे हैं तो मारुति की ऑल्टो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। क्योंकि आप अल्टो को एक लाख से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं पिछले जानते इन कार को किस जगह से खरीदें
मारुति अल्टो छोटी कार में से एक है इस वजह से इस कार को अधिक पसंद किया जाता है। इस कार की लंबाई 3495 एमएम है इसकी चौड़ाई 1475 एमएम है वही यह 1460 एमएम ऊंची है। कार के व्हीलबेस की बात करें तो यह 2360 मीमी की है। कार में कुल 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
एक्सटीरियर के मामले में कार काफी दमदार है मारुति अल्टो LXI स्टाइलिश एयर डक्ट को पूरी तरह से होल्ड करता है। इसकी टीचर्स की बात करें तो यह फैब्रिक सीट, मोल्डेड कॉरपोरेट और डोर ट्रीम के साथ आता है। वही लगेज के लिए कार्पेट, केबिन के लिए लैंप, इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर फ्लोर रियर आदि मिलता है।
कार का इंजन
कार के इंजन और माइलेज की बात करें तो यह 0.8 एल 3- सिलेंडर इन लाइन एफसी पेट्रोल के साथ आता है। जो कि 0.8L FC इंजन 6200 आरपीएम पर 64 बीएचपी की पीक पावर और 3000rpm पर 62 एनएम का पिक टॉक जनरेट करता है।
आल्टो LXI नॉएडा
यह कार सेल के लिए नोएडा में उपलब्ध है। यह कार 2010 की है जो कि पेट्रोल से चलने वाली है। अभी तक यह कार 119970 किलोमीटर तक चल चुकी है। यह ₹65000 की कार है।
आल्टो LXI गुरुग्राम
गुरुग्राम में यह कार सेल के लिए उपलब्ध है या पेट्रोल से चलने वाली कार है जो कि 86523 किलोमीटर तक चल चुकी है। यह कार 85 हज़ार में उपलब्ध हो जाएगी।
आल्टो LXI फरीदाबाद
यह कार सेल के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है। यह कार 2010 की है और पेट्रोल से चलने वाली है। या अभी तक 147712 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत ₹89 हज़ार है।
आपकी जानकरी के लिए यह बता दें की यह इनफार्मेशन मारुती सुजुकी के True value की वेबसाइट से ली गयी है, हालाँकि गाड़ी लेते समय ग्राहक गाड़ी की कंडीशन और पेपर की जाँच अवश्य कर लें।