दिल्ली मेट्रो के लिए जहा लोगो को टिकेट्स के लिए लम्बी लम्बी लाइने लगानी पड़ती है वही अब दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना पहले से बेहद आसान हो गया है। आपको बता दें अब दिल्ली में मेट्रो के टिकेट्स के लिए आपको लम्बी लाइनों में लग के लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप अब टिकट घर से ही बैठ के बुक कर सकते है आपको बता दें व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक की जा सकती है। दरअसल हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने सभी की सुविधाओं को देखते हुए अब व्हाट्सऐप पर टिकट बुक करने की सुविधा को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन के प्रयोग से व्हाट्सऐप पर टिकट बुक कर सकेंगे।
इस लाइन पर मिलती है सुविधा
आपको बता दे व्हाट्सअप पर टिकेट्स बुक कराने की यह सुविधा फिलहाल सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पैसेंजर्स के लिए शुरू की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विकास कुमार ने इस सुविधा की शुरुआत की थी उनके द्वारा यह सुविधा 30 मई को शुरू की गई थी। तो अपने व्हाट्सअप से आप टिकट बुक कर सफर का आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कैसे आप व्हाट्सऐप के माध्यम से मेट्रो टिकट को खरीद सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन टिकेट्स बुक
व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट बुक करने के लिए आपको एक नंबर की ज़रूरत होगी जो की डीएमआरसी का अधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर होगा यह नंबर 9650855800 है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं। आपको पहले इस अधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर Hi का मैसेज भेजना होगा। जिसके बाद आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं जिसके बाद टिकट खरीदने के ऑप्शन को सेलेक्ट करके यात्री जिस स्टेशन से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना चाहते हैं दोनों के नाम को चुन ले। वहीं आप जितने टिकट लेना चाहते हैं, उतनी नंबर को सेलेक्ट करके पेमेंट ऑप्शन पर जाकर क्रेडिट-डेबिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं। इन सभी के बाद आपको आपका QR टिकट मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप अपनी यात्रा के दौरान कर सकते हैं।