सागर से उठा बीपरजॉय चक्रवात गुजरात के तट से टकरा चुका है इसकी स्पीड 150 किलोमीटर है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तबाही मचा रहा होगा यह चक्रवात। आइए जानते हैं विस्तार से
गुजरात के जखाऊ तट से टकराया चक्रवात
15 जून देर रात बीपरजॉय चक्रवात गुजरात के जखाऊ तट से जा टकराया है। चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में पहले ही मूसलाधार भारी बारिश और तेज रफ्तार में हवाएं चल रही थी।जानकारी के लिए आपको बता दे हवा की स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा होने के कारण लोग उस हवा में सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, चलना तो बहुत दूर की बात है, और इस चक्रवाती तूफान के चलते तटीय स्थानों पर मौजूद बिजली के खंभे पेड़ इत्यादि सभी चीजें अस्त-व्यस्त हो गई इसके अलावा लैंडफॉल भी बहुत देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए आपको बताते पहले ही तटीय इलाकों से एक लाख के करीब लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका था जिससे कि जान का खतरा टल सके इसके अलावा मछुआरों को भी समुद्र में जाने की अनुमति नहीं थी।हालांकि इस चक्रवात की स्पीड लगातार कम हो रही है और अब यह तूफान धीरे-धीरे राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
गुजरात,राजस्थान समवेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश
जखाऊ सौराष्ट्र कच्छ समेत तटीय स्थानों में काफी तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। हालांकि हवा की रफ्तार में कुछ कमी देखी गई है जो कि 70 से 85 किलोमीटर के करीब है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल यानी कि 16 और 17 तारीख तक गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी और इसके अलावा अगले 4 दिनों तक राजस्थान पंजाब हरियाणा नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है ।