बिपरजॉय तूफ़ान को लेकर जारी हुआ अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द NDRF टीम तैनात, जाने क्या है बिपरजॉय तूफ़ान

पूर्व मध्य अरब सागर में बने भयंकर चक्रवात तूफान बीपरजॉय जैसे जैसे आगे बढ़ता है वैसे वैसे इसका कहर मुंबई और केरल में देखने को मिल रहा है, समुद्री तटों पर काफ़ी बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं मौसम विभाग द्वारा गुजरात समेत 10 जिलों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है,जिसमें मुंबई भी शामिल है। साथ में स्कूल कॉलेजों को भी 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है मछुआरों को तटों पर ना जाने चेतावनी दी गई है, तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों का स्थानांतरण कराया गया है, इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा सौराष्ट्र और कच्छ के लिए चेतावनी भी जारी की गई।आइए जानते हैं विस्तार से

Biperjoy toofan

मौसम विभाग के मुताबिक बिपेरजॉय तूफान के 14 जून की सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है जिसके बाद में उत्तर पूर्व की ओर सौराष्ट्र और कच्छ को पार करता हुआ जगाओ बंदरगाह गुजरात के पास से मांडवी गुजरात और कराची पाकिस्तान के तटों को पार करेगा जानकारी के लिए आपको बता दें, इस तूफान मैं उठने वाली हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

NDRF की तीमें तैनात

चक्रवाती तूफान के कच्छ के मांडवी और कराची से टकराव को लेकर मौसम विभाग के मुताबिक पोरबंदर द्वारिका जामनगर कच्छ और मोरबी सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं,जिसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में NDRF की 7 टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।

समुंद्री तटीय इलाकों पर रहने वाले लोगों का स्थानांतरण

इस तूफान के चलते समुद्र तट के किनारे रहने वाले लोगों का स्थानांतरण भी कराया गया जिसमें लगभग 10,000 लोगों का स्थानांतरण कराया गया है। वहीं गुजरात सरकार द्वारा अलग-अलग मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई जैसे मंत्री ऋषिकेश पटेल और प्रफुल्ल पानसूर्या को कच्छ की जिम्मेदारी सौंपी गई वही हर्ष संघवी को द्वारका की, मुलु बेरा को जामनगर की इसी प्रकार से सबको अलग-अलग जगहों की जिम्मेदारियां सौंपी गई।

गुजरात जाने वाली कई ट्रेनों को किया गया रद्द

इस तूफ़ान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने लगभग 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथ 12 से 15 जून के बीच 95 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी लिया गया है। पश्चिम रेलवे ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकरी साझा की है।

Leave a Comment