बिहार के बक्सर का एक मिस्त्री इन दिनों पुरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल मिस्त्री ने एक ऐसी बुलेट तैयार की है जिसको लेकर यह दावा किया गया है की यह1 लीटर फ्यूल में 100 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। वैसे तो बुलेट को लेकर के यह कहा जाता है कि यह सबसे ज्यादा तेल पीने वाली बाइक्स में शामिल है लेकिन बिहार के बक्सर के एक मैकेनिक ने इस दावे को ही उलट कर रख दिया 1 लीटर फ्यूल में 100 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली यह बोलते पेट्रोल नहीं बल्कि डीजल पर चलती है।
100 किलोमीटर का माइलेज देने को लेकर काफी चर्चे में
बक्सर जिले के रहने वाले हैं इन मैकेनिक का नाम नाजिर है, नाजिर द्वारा जो ये शानदार बुलेट बनाई गई यह बुलेट 100 किलोमीटर का माइलेज देने को लेकर काफी चर्चे में है वही आपको जानकार हैरानी होगी की नाजिर ने बुलेट कबाड़ से बनाकर तैयार की है। इस बुलेट में नजीर ने कई वाहनों के पुर्जे इस्तेमाल किए हैं। इस बुलेट की इंजन की क्षमता 350 सीसी है। वहीं नाजिर ने यह चुनौती तक दी है की कोई भी उनके दावे को गलत साबित नहीं कर सकता।
चापाकल से लेकर सफारी गाडी तक के पुर्जे से बना कर किया तैयार
नाजिर ने बताया उन्होंने कबाड़ से कई सामान इकठे किए जिसमे गाड़ी के पुर्जे शामिल थे, जिसके बाद नाजिर ने ये दमदार माइलेज देने वाली बुलेट तैयार की। नाजीर के मुताबिक़ यह डीजल से चलने वाली बुलेट है जो की चापाकल से लेकर सफारी गाडी तक के पुर्जे से बना कर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया की उन्होंने इसमें एक मशीन फिट किया है जिससे की इस बुलेट का माइलेज एक लीटर में 100 किलोमीटर तक पहुंच चूका है। वहीं नाजीर द्वारा इसकी टेस्टिंग कई बार की जा चुकी है। फिलहाल इस बुलेट को कई लोग इस गाँव में देखने को आ रहे है और 1 लीटर में 100 किलोमीटर के तकनीक को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं।