बिहार सरकार द्वारा सिपाही के 21 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। ऐसे में 12वीं पास छात्रों के पास अच्छा मौका है। जो भी छात्र इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह 20 जून 2023 तक इसमें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें आवेदन की प्रक्रियां 20 जुलाई 2023 तक की जाएगी।
मान्यता
इक्छुक जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन कर रहे हैं उनका 1 अगस्त 2022 तक 12वीं पास होना अनिवार्य है। आपकी योग्यता राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड द्वारा लगी होनी चाहिए। वहीं मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार उम्मीदवार के उम्र का निर्धारण होगा। ऐसे में 1 अगस्त 2022 को सामान्य वर्ग वाले अभ्यर्थी 18 से 25 वर्ष के बीच में माने जाएंगे। ऐसे ही छात्र इस पद के लिए आवदेन कर सकते हैं अन्य वर्गों के लिए उम्र की समय छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों का रिटेन एग्जाम होगा यह लिखित परीक्षा दसवीं कक्षा यानी मैट्रिक स्तर की परीक्षा होगी। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित होंगे। प्रश्नपत्र को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर एक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। जिसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाने होंगे।
सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 160 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों की ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर
सभी वर्गों की महिला आवेदकों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर
वर्ग की महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम
वेतन
इसमें मूल वेतन के अलावा कई अन्य भत्ते और लाभ बह शामिल होते हैं। जिसके अंतर्गत महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सहायता भत्ता, यात्रा भत्ता आदि शामिल है। ऐसे में बिहार पुलिस कांस्टेबलों का मासिक वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होगा।