World Cup 2023 को लेकर सामने आयी ये बड़ी खबर, अहमदाबाद में होगा पहला मुकाबला

इसी साल अक्टूबर नवंबर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने की तयारी है। इसी बीच इसके शेड्यूल के लेकर एक अपडेट सामने आया है BCCI द्वारा यह शेड्यूल icc को सौपा गया है अब जब सभी सदस्य देश की उस शेड्यूल पर रजामंदी होगी तब यह अपने फ़ाइनल रूप में आएगा। आपको बता दें टूर्नामेंट की तारीख 5 अक्टूबर रखी गई है जबकि इसका फ़ाइनल 19 अक्टूबर को होने वाला है। इसी बीच यह भी साफ ही है कि भारत पकिस्तान का मैच कब से होने वाला है।\

जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जो कि अहमदाबाद में स्थित है वही यह 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगी। बात भारत पकिस्तान के मैच की करें तो यह खेल 15 अक्टूबर को होगा यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी ओर पाकिस्तान के मुकाबले 5 वेन्यू पर कराए जाएंगे।

शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाला है। भारत और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा भारत और बांग्लादेश का मैच 19 अक्टूबर को पुणे में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच होगा भारत और इंग्लैंड का मैच लखनऊ के इकाना में खेला जाने वाला है भारत और साउथ अफ्रीका का मैच 5 नवंबर, को कोलकाता में खेला जाएगा।

शेड्यूल को लेकर एलान

बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शेड्यूल को लेकर एलान किया गया था लेकिन इसको लेकर देरी क्यों हुई इसके पीछे कारण फिलहाल नहीं बताया गया। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें आयोजित की गई है इसमें रैंकिग के हिसाब से विश्वकप के लिए भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफीक्रा की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

 

Leave a Comment