अमेरिका में बड़ा रैनसमवैयर Attack, पुलिस विभाग से लेकर सरकारी विभाग की वेबसाइट हुई प्रभावित

हाल ही में खबर आई है कि अमेरिकी शहर डलास में एक साथ कई रैनसमवैयर Attack किया गया है। इतना ही नहीं इन साइबर Attack में कई सरकारी विभाग की वेबसाइट को भी अपना निशाना बनाया गया है। जिसके साथ साथ पुलिस विभाग की साइड भी शामिल है।

सरकारी विभाग के सर्वर भी हुए डाउन

इस बड़े Attack के बाद डलास पुलिस विभाग की वेबसाइट ऑफलाइन कर दी गई है। भले ही डलास पुलिस की विभाग की वेबसाइट ऑफलाइन है लेकिन अब तक शहर के लोगों को जरूरी सेवाएं देने वाली साइट पर इस Attack का सीमित प्रभाव है। वहीं कई सर्वर इसके चपेट में अभी भी है। मैलवेयर के फैलाने के प्रयास को रोकने के लिए अभी अधिकारी शहर के कंप्यूटर सिस्टम से काम कर रहे हैं। वहीं अन्य सर्वर को भी रिस्टोर किया जा रहा है। इस बड़े Attack के बाद डालास अधिकारी के कई सरकारी विभाग के सर्वर भी डाउन हो गए हैं। वही डलास के कोर्ट का भी काम ठप पड़ा है।

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के उड़ानों में भी पड़ा था प्रभाव 

आपको बता दें इससे पहले इस साल की शुरुआत में अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम की हवाई सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। जिसके बाद सैकड़ों उड़ानों में देरी हुई थी। ऐसा कहा गया था कि यह गड़बड़ी का कारण भी cyber-attack था। लेकिन जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया था।

Leave a Comment