बेस्ट सेल्लिंग SUV, TATA NEXON ने बजा दी Creta, Brezza तक की बैंड, इतनी कम कीमत में पाएं जबरदस्त सेफ्टी और बेहतरीन फीचर्स

Tata Nexon अप्रैल के महीने में Brezza और Creta को पीछे छोड़ बिक्री के मामले में सबसे आगे है। यह देश के लिए एक बार फिर से बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। यह एसयूवी कम कीमत, बेहतर फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी के साथ लोगों को लुभाने वाली कार बनकर आ रही है।

देश में एसयूवी सेगमेंट को तेजी से पापुलैरिटी मिल रही है। इसका स्पोर्टी लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस ज्यादातर लोगों को इस सेगमेंट के वाहनों की ओर अट्रैक्ट करने में मददगार है। एसयूवी कैटेगरी में कई मॉडल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खरीददार कंपैक्ट सेगमेंट के हैं। बीते अप्रैल के महीने में ऐसी ही एक जबरदस्त एसयूवी ने Hyundai Creta और Brezza जैसी दिग्गज कारों को भी पीछे कर दिया है। जी हां तो हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की कॉन्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon की। अप्रैल के महीने में यह एसयूवी बिक्री के पॉइंट ऑफ व्यू से सबसे आगे रही है।

आइए देखते हैं Tata Nexon के बिक्री के आंकड़े-

बीते हुए अप्रैल के महीने में Tata Nexon के कुल 15,002 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। और इसी के साथ यह देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। पिछले मार्च के महीने में इसके कुल 14,769 यूनिट्स बिके थे। हालांकि ब्रेजा मार्च के महीने में आगे थी लेकिन उसके बाद पिछड़ कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। अप्रैल के महीने में Hyundai Creta के कुल 14,186 यूनिट्स बिके थे, और Maruti Brezza के कुल 11,836 यूनिट्स बिके थे।

अप्रैल महीने में एसयूवी की बेस्ट सेलिंग-

सबसे पहले Tata Nexon  को देखते हैं, अप्रैल 2023 में इसकी 15,002 यूनिट्स की सेल हुई। और मार्च 2023 में इसी की सेल 14769 हुई।

अगर हम बात करते है, Hyundai Creta की तो, इसकी सेल अप्रैल 2023 में 14,186 यूनिट्स हुई, वहीं मार्च 2023 में इसकी सेल 14,026 यूनिट्स की हुई।

और आखिरी में Maruti Brezza की सेल को देखते हैं, तो इसकी अप्रैल 2023 में 11,836 यूनिट्स की सेल हुई, और मार्च 2023 में 16,227 यूनिट्स की सेल हुई।

Leave a Comment