भारत चौथा ऐसा देश माना जाता है जहां सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद है और सिर्फ स्टेशन ही नहीं हजारों रेल रुट्स भी यहां पर ऐसे है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं। जिनमें से कुछ के नजारे तो लोगों को लुभाने लायक है। ऐसे में जो भी इन ट्रेन में सफर करते है इसके खूबबसूरत रुट की वजह से उन यात्रियों का सफर भी मजेदार हो जाता हैं। क्योंकि यहां के प्राकृतिक नजरें लोगों को मन्त्र मुग्ध कर देते हैं। तो आइये जानते है भारत में ऐसे कुछ सबसे सुंदर रेलवे रूट जो आपका दिल जीत लेंगे यह रूट इतनी सुंदर है जो गोवा और शिमला जैसे भारत में सबसे सुंदर शहरों से होकर गुजरते हैं तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे सुंदर यह रेलवे रूट्स कौन-कौन से हैं।
मेट्टुपालयम से ऊटी रेलवे रुट
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है मेट्टुपालयम से ऊटी रेलवे रुट, यह बेहद ही खूबसूरत रुट है इतना ही नहीं इस रूट पर कई मूवी की शूटिंग भी हो चुकी है इस रूट पर आप खूबसूरत पहाड़ों और बादलों के बीच जैसे सुंदर दृश्य का अनुभव ले सकते है। इस रुट से सफर करने के बाद आप अपनी ट्रिप भूल ही नहीं सकते हैं। आपको भी एक बार जरूर इस रूट पर सफर करना चाहिए।
कालका से शिमला रेलवे रूट
दूसरे नंबर पर कालका से शिमला रेलवे रूट, अगर आप इस रुट पर दिसंबर से फरवरी के बीच सफर करते है तो आपको बतादे इस महीने में इस रेलवे रूट का पूरा नजारा बदल जाता है चारों तरफ पेड़ पौधे और बर्फ से ढकी पहाड़ देखने को मिलते हैं। आप अपने ट्रेन में गरमा गर्म चाय के साथ इस रुट को एन्जॉय कर सकते हैं।
हुबली टू मडगांव रेलवे रूट
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है हुबली टू मडगांव रेलवे रूट कर्नाटक के हुबली से गोवा के मडगांव यह ट्रेन सफर किसी टूर से कम नहीं है इस रूट के सफर पर दूधसागर वॉटरफॉल जैसे सुंदर दृश्य देखने को मिलता है।आसपास का क्षेत्र हरी-भरी हरियाली से भरा हुआ है, जो इस क्षेत्र को बहुत आकर्षक बनाता है।
मंडपम से रामेश्वरम की ट्रेन का रुट
इन्ही में एक है मंडपम से रामेश्वरम की ट्रेन का रुट जो यात्री इस रुट में सफर करते हैं उन्हें इस रूट पर अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। यहां का सफर रोमांचकारी हो जाता है। लोग खूबसूरत नजारों के बीच ट्रेन के सफर को खुलकर एंजॉय करते हैं।