5 जुलाई को bajaj – triumph की सबसे सस्ती बाइक भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। आपको बता दें यह बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कंपनियों के पार्टनरशिप के बाद आने वाली पहली मोटरसाइकिल है। 5 जुलाई को आने वाली इस बाइक को ट्रायम्फ के रूप में बैज किया जाएगा।
दो वेरीअन्ट हो सकती है लांच
इस मोटरसाइकिल को दो वेरिन के साथ लांच किया जाएगा जिनमें से एक रोडस्टर और एक स्क्रैंबलर होगी। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि 5 जुलाई को यह दोनों वैरीअंट लांच होगी या नहीं। वैसे तों इसके बारे में कुछ खास नहीं पता चला लेकिन टीचर में इसकी न्यू मॉडल पर रीब्ड सीट की झलक देखी गई है।
मिल सकते हैं यह फीचर्स
बजाज ट्रायम्फ की पहली मोटरसाइकिल में 350cc या 400cc सिंगल सिलेंडर मिलता है। वह इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसमें यूएसडी फ्रंट फोकर्स, रियर में एक मोनोशॉक, ड्यूल डिस्क ब्रेक और dual-channel ABS मिलने की उम्मीद है।
इन बाइक्स को दे सकती है टक्कर
भारतीय मार्केट में उतरने के बाद यह मोटरसाईकल रॉयल इनफील्ड, जावा और होंडा की बाइक्स को टक्कर दे सकती है। के साथ ही इसके मुकाबले में हार्ले डेविडसन 440 भी होगी यह भी जुलाई में लॉन्च होने की तैयारी में है।