गर्मी से सभी परेशान है ऐसे में हम घर से निकलने से बचते है और घर में गर्मी से निजात पाने के लिए हम AC में रहना पसंद करते हैं अगर हमे ऑफिस जाना हो तो भी हम एयर कंडीशनर (AC) में रहते हैं। लेकिन आपको बता दे अगर आप किसी पुराने या खराब AC में बैठ रहे हैं तो यह आपके हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है वहीँ इससे आग लगने जैसी दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए लंबे समय तक AC की परफॉर्मेंस पर कोई असर ना आए इसके लिए AC को मेंटेन करना जरुरी होता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार ही यूनिट का चुनाव करें। वही AC बदलने का समय आ गया है या नहीं इसकी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए।
AC बदलने का सही समय
अगर आपका AC काफी पुराना हो तो आप इसे ठंड के मौसम में बदल सकते है क्योंकि ऐसे मौसम में AC की ज़रूरत नहीं होती है। वैसे AC की उम्र औसतन 10 से 15 साल होती है। ऐसे में AC के यूनिट की उम्र, उसकी टोटल कैपेसिटी पर भी निर्भर करती है और जिस क्लाइमेट में उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, उस पर भी निर्भर करता है। अगर आपकी AC ज्यादा पुरानी हो जाती है तो उसकी कार्यक्षमता भी कम होने लगती है। ऐसे में आपके बिजली का बिल भी अच्छा खासा आ जाएगा। साथ ही आपको बार-बार रिपेयरिंग भी करवानी होगी। इसीलिए एयर कंडीशनिंग को 10 से 15 साल के बीच लेटेस्ट रिप्लेस कर लेनी चाहिए।
ये दिक्क्तें आने पर बदल दें AC
ऐसे में अगर आपकी ऐसी में लीकेज की दिक्कत आ रही है तो आप को AC बदल लेनी चाहिए। अगर आपके AC में धुएं या जलने जैसी बदबू आ रही है तो आपको पुरानी यूनिट को बदल देना चाहिए क्योंकि ऐसे में AC घर को ठंडा नहीं कर पाएगी। अगर आप का बिजली का बिल ज्यादा आने लगा है इसका कारण आपका AC भी हो सकता है। पुरानी यूनिट अपने काम के लिए अत्यधिक पॉवर कंज्यूम करती है।