अगर आप भी करवाते है अपने कार का लोकल गेराज में सर्विस तो सावधान! हो सकता ये बड़ा नुकसान

हम सभी लोग अक्सर बाहर से गाड़ी की सर्विसिंग कर लेते हैं लेकिन यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है। अगर कभी मजबूरी में हमें लोकल मैकेनिक से गाड़ी की सर्विसिंग करवाना पड़ता है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अधिकतर लोग नई-नई गाड़ी की सर्विसिंग हमेशा सर्विस सेंटर से ही करवाते हैं। लेकिन जैसे ही गाड़ी पुरानी होती जाती है वह लोकल मैकेनिक की मदद लेकर अपनी गाड़ी को सर्विस कर लेते हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद ही गाड़ी में खराबी आना शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़े:-Sim Card Limit: अब एक आईडी पे ले सकेंगे केवल इतने सिम कार्ड, जाने क्यों सरकार ने लगाई ये लिमिट

क्या कारण है ऐसा होने का-

अगर देखा जाए तो आजकल के लोकल मैकेनिक के पास गाड़ी को सही करने की आधुनिक मशीनें नहीं होती हैं। इसीलिए मैं गाड़ी की सही तरीके से सर्विस इन नहीं कर पाते हैं। लोकल में क्या नीति पास कोई ओरिजिनल समान नहीं होता है इसलिए वह हल्का समान लगा देता है और केवल तजुर्बे मात्र से ही गाड़ी की सर्विस करता है। और इसी कारण आगे चलकर हमारी गाड़ियां खराब होने लग जाती हैं।

कम बजट है बड़ा कारण-

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसों को कम खर्च करने के चक्कर में सर्विस सेंटर नहीं जाते हैं, और लोकल मैकेनिक को बुलाकर घर पर ही सर्विस करा लेते हैं। जया नहीं सोचते हैं कि आगे चलकर जब उनकी गाड़ी खराब होने लगेगी तो उसमें इससे अधिक पैसा लगेगा। लोकल मैकेनिक सर्विस सेंटर की तुलना में कम पैसे लेते हैं।

लोकल मैकेनिक से सर्विस कराते समय रखें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान-

अगर सभी की आप किसी लोकल मैकेनिक से अपनी गाड़ी को सर्विस कराते हैं, तो आप सबसे पहले तो गाड़ी के पास ही रहे। गाड़ी से दूर ना जाएं। सिर्फ इतना ही नहीं इंजन ऑयल को डलवाते समय जरूर देखें की लोकल मेकेनिक कौन सी ब्रांड का इंजन ऑयल आपकी गाड़ी में डाल रहा है।

Leave a Comment