प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी Ather ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 115 किमी का रेंज

एथर एनर्जी (Ather Energy)ने अपने सबसे किफायती मॉडल Ather 450S को पेश कर दिया है। कंपनी ने अभी इसके फीचर्स की पूरी तरह से जानकारी नहीं दिए हालांकि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिल रहा है। कुछ प्रीमियम फीचर्स को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से हटाया भी जा सकता है। जो कि मौजूदा 450X में देखने को मिला है।आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

Ather 450S फीचर्स

इस नई Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे धांसू फीचर यह है कि इसे केवल सिंगल चार्ज करके 115 किलोमीटर की दूरी IDC रेंज के साथ तय कर सकते हैं। ऐसा मानना है कि, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है जैसे – एक्सीलरेशन टाइमिंग, चार्जिंग टाइमिंग और इलेक्ट्रिक मोटर आदि। ऐसा मानना है कि,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की घोषणा के साथ ही जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। हालांकि कंपनी के जरिए Ather 450S के टीजर को जारी किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत इस स्कूटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल रहा है साथ ही (ऑन इट्स वे) भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि अभी यह स्कूटर लॉन्चिंग के रास्ते में ही है।

Ather 450S कीमत

रिपोर्टस के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपए (एक्स शोरूम) तय हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने की बातें कई समय से सुनने में आ रही थी।

Leave a Comment