ट्रेन में सफर करते वक्त लोगों को कई बार कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसका बिना कोई समाधान निकालने ही, उन्ही दिक्कतों के साथ हीं अपने सफर को पूरा करना पड़ता है,लेकिन हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने Rail यात्रियों की इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे और जानेंगे हमारे रेल मंत्री अपने रेल यात्रियों के लिए कौन सी सुविधा मुहैया कराने वाले हैं।
क्या है नयी सुविधा
जैसा कि हम आप जानते ही हैं कि ट्रेन में सफर करते वक्त हमें कई बार कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और काफी हद तक जिसकी कोई सुनवाई भी नहीं होती थी, लेकिन आप हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी इस परेशानी का समाधान ढूंढ निकाला है। रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्री ने यात्रियों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए Rail भवन में रेल वॉर रूम शुरू किया है।
क्या है वॉर रूम?
रिपोर्ट के मुताबिक वॉर रूम मैं रीयलटाइम जानकारी के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, अगर किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा, तो उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायतों की जानकारी बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर तुरंत मिलती जाएगी, जिससे जल्द से जल्द यात्रियों को अपनी परेशानियों का समाधान मिल जाएगा।
कौन संभालेगा वॉर रूम
जानकारी के मुताबिक वॉर रूम मेरे लिए यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ समेत मंत्रालय के अलग-अलग विभागों की टीमों को लगाया जाएगा। आपको बताते ही यह अलग-अलग टीम अलग-अलग तरह की चीजों को संभालेंगे। वॉर रूम में लगाई गई बड़ी-बड़ी स्क्रीन के जरिए काफी सारी परेशानियों का हल तुरंत ही निकल जाएगा। Rail यात्रियों की यात्रा को सरल और आरामदायक बनाने के लिए रेल मंत्री द्वारा लाई गई ये सुविधा यात्रियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।