Apple Mac Book Air 13 लैपटॉप की कीमत में आयी गिरावट भारी , अगर लेने का है प्लान तो तनिक भी न करें देरी

एप्पल ने अपना नया मैकबुक लॉन्च कर दिया है,एप्पल का यह मैकबुक काफी चर्चा में था। एप्पल मैकबुक एयर 15 इंच को कंपनी ने WWDC 2023 के इवेंट में लॉन्च किया है। जैसी ही यह लैपटॉप लॉन्च हुआ कंपनी ने मैकबुक एयर 13 इंच को सस्ता कर दिया। एप्पल द्वारा लांच किए गए एप्पल मैकबुक एयर 15 इंच की कीमत 1,34,900 कि डिवाइस भारत में 13 जून से उपलब्ध होगा। कंपनी ने लैपटॉप की लॉन्चिंग के समय 13 इंच वाले मॉडल की कीमत में भी कटौती का ऐलान किया है। आइए जानते हैं एप्पल के मैकबुक एयर 13 इंच की कीमत और उसके फीचर

एप्पल मैकबुक एयर m-2 की नई कीमत

एप्पल ने मैकबुक एयर M2 को भारत में ₹119900 की शुरुआती कीमत पर लांच किया था। यदि इसके 512gb स्टोरेज मॉडल की कीमत की बात इसकी कीमत ₹149900 है। कंपनी द्वारा किए गए कीमत को कटौती के बाद लैपटॉप का दाम ₹114900 से शुरू होगा। यह कीमत 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट की है।

वहीं अगर बात 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की करे तो यह ₹144900 में आता है। इसकी नई कीमत एप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर रिफ्लेक्ट हो रही है हालांकि अभी तक मैकबुक एयर एम आई की कीमत में कोई भी तरीके का बदलाव नहीं किया गया है।

स्पेसिफिकेशन

मैकबुक एयर m-2 13 इंच स्क्रीन साइज को कंपनी द्वारा मैकबुक एयर m1 के सक्सेसर के रूप में लांच किया गया है। आपको बता दें इसमें 3. 6 इंच की लिक्विड रेटीना डिस्पले मिलती है। इसमें 500 Nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। यह M2 चिपसेट की डिवाइस पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256gb/ 512 जीबी स्टोरेज मिलता है।

इस लैपटॉप में 1080p फेसटाइम एचडी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टच आईडी, 4 स्पीकर सिस्टम, दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी की बात करो तो इसमें 52.6 wh की बैटरी दी गई है। यह 67w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Leave a Comment