बिजनेस टाईकून आनंद महिंद्रा ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर नितिन गडकरी से पूछा एक सवाल, वीडियो हो रहा वायरल

बिजनेस टाईकून आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं इस बार उन्होंने सोशल मिडिया के ज़रिये ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर नितिन गडकरी से सीधा सवाल पूछा है। उन्‍होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और नितिन गडकरी से सवाल किया है कि क्‍या ऐसी सड़क हम भारत में भी बना सकते हैं। महिंद्रा अक्‍सर जन सरोकारों से जुड़े मसलों की पोस्‍ट करके सरकार की सराहना और सवाल करते रहते हैं।

आनंद महिंद्रा ने सोशल मिडिया पर जो वीडियो शेयर किया है वह नीदरलैंड की एक सड़क का ग्राफिक वीडियो है इस वीडियो को पोस्ट करते हुए महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘गडकरी जी, क्‍या हम ऐसा कर सकते हैं। क्‍या इसके लिए इंतजार करना चाहिए।’ उनके इस पोस्‍ट पर तमाम लोगों ने अपनी राय भी रखी।

नीदरलैंड में पानी के अंदर बनी सड़क

जिस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने पोस्‍ट किया है, वह दरअसल नीदरलैंड में पानी के अंदर बनी एक सड़क का वीडियो है। यह सड़क वेलुवीमीर एक्‍वाडक्‍ट के नाम से जाना जाता है। आपको बता दे इस सड़क की कुल लंबाई 25 मीटर जबकि चौड़ाई महज 19 मीटर है। इसका नाम वाटर ब्रिज भी है। यह ब्रिज नीदरलैंड की वेलुवीमीर झील पर बना है। यह ब्रिज साल 2002 में बनाई गई है जो कि N302 सड़क को क्रॉस करता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों किनारों से आ रहे वाहन अचानक पानी के नीचे चले जाते हैं और दूसरी ओर फिर बाहर निकल आते हैं।

22 हजार क्‍यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्‍तेमाल

अगर भारत में ऐसे ब्रिज का निर्माण किया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि जहां इसे बनाया जाए, वहां पानी गहरा होना चाहिए। आपको बता दें नीदरलैंड में बने इस ब्रिज की जगह पर पानी की गहराई करीब 3 मीटर है। यही कारण है कि वाहन पानी के नीचे से आसानी से गुजर जाते हैं। वही इस ब्रिज पर वाहन के के साथ साथ दोनों तरफ पैदल यात्रियों को निकलने का रास्‍ता भी बनाया गया है। 22 हजार क्‍यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्‍तेमाल कर इसका निर्माण किया गया है वहीं पानी सड़क पर न आ सके इसके लिए स्‍टील का इस्‍तेमाल किया गया है

 

 

Leave a Comment