Go First की 9 मई तक सभी उड़ानें हुई रद्द, क्या यात्रियों को मिलेगा फुल रिफंड?

Go First  इन दिनों वित्तीय संकट झेल रही है। अब 9 मई तक के लिए Go First  ने सभी उड़ानें रद्द कर दी है। ट्विटर के माध्यम से एयरलाइंस ने यह जानकारी दी है। Go First ने जानकारी देते हुए कहा है ऑपरेशनल कारणों के चलते Go First ने 9 मई 2023 तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी है। एयरलाइन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। वहीं जिन यात्रियों ने इसकी बुकिंग कर ली थी उन्हें ओरिजिनल पेमेंट मोड के जरिए फुल रिफंड कुछ ही समय में जारी कर दिया जाएगा।

अपने बयान में गो फर्स्ट ने कहा की फ्लाइट रद्द होने से आपके ट्रैवल प्लान पर असर पड़ रहा है इसका हमें खेद है। हम हर प्रकार के असिस्टेंट उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले 3 दिन के लिए रद्द की गई थी फ्लाइट

इससे पहले गो फर्स्ट ने 3 मई से लेकर 3 दिनों तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी थी। लेकिन अब गो फर्स्ट ने इसको बढ़ाते हुए 9 मई तक के लिए अपने एयरलाइंस को रद्द कर दिया है। इस समय छुट्टियों का महीना और इस समय घरेलू हवाई यात्रा की मांग देखने को मिलती है ऐसे समय में एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया।

यात्रियों का पैसा होगा रिफण्ड

गो फर्स्ट को एनसीएलटी को इससे पहले निराशा हाथ लगी थी। एनसीईआरटी ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतिम राहत देने से कहते हुए इनकार कर दिया और कहा कि आईबीसी के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। Go First  की उड़ानें रद्द होने के बाद डीजीसीए यानी कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने यात्रियों का पैसा रिफंड करने की बात कही है। गो फर्स्ट ने डीजीसीए को बताया कि एयरलाइंस ने 15 मई तक के लिए टिकट सेल्स को सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में कयास 15 मई तक उड़ाने रद्द की लगाई जा रही है।

Leave a Comment