35 साल बाद एक बार फिर से फेम अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया पर्दें पर वापिस ले रहे है। जी हाँ आपको बता दे रामानंद सागर की रामायण में एक साथ देखे जाने वाले दीपिका चिखलिया और एक्टर अरुण गोविल के फैंस के लिए ये बेहद ही अच्छी खबर है। इतने लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापिस लौटने को लेकर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बताया कि अब तक काफी कुछ बदल गया है। रामायण पर दीपिका चिखलिया और एक्टर अरुण गोविल के जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
35 साल बाद पर्दे पर वापसी
अब 35 साल बाद फिर से दर्शक अपनी पसंदीदा जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। बता दें दीपिका चिखलिया और एक्टर अरुण गोविल पर्दे पर कोर्ट ड्रामा फिल्म के साथ वापिसी करने जा रहें है। वही दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल के साथ 35 साल बाद पर्दे पर दिखने वाली है इसको लेकर के अभिनेत्री ने कहा कि हमलोग मिलते जुलते रहते है लेकिन काफी समय बाद दोनों साथ मे स्क्रीन शेयर करने वाले है।
ड्रामा में अरुण गोविल पर चिल्लाते हुए दिखेगी अभिनेत्री
वही अभिनेत्री ने बताया कि जब रामायण में अरुण गोविल के साथ वह काम कर रही थी तब दोनों यंग थे , ऐसे में अब काफी कुछ बदल गया है उन्होंने कहा अब हम बूढ़े हो गए है। आने वाली ड्रामा फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा की अरुण गोविल का इस फिल्म में कैरेक्टर बेसब्र किस्म का है, और इसमें वह गुस्सैल भी नज़र आने वाले है। वहीँ रामायम में अरुण गोविल का किरदार श्री राम का था इसलिए उन्हें अपने चेहरे पर हमेशा विनम्रता रखना होता था, और वही फिल्म में एक्ट्रेस दिपिका चिखलिया की बात करें तो रामायण में सिता के किरदार में थी जो एक पतिवृता स्त्री थी लेकिन इस नए ड्रामा में वह अरुण गोविल पर चिल्लाते हुए देखी जाएगी। जो कि उनके पिछले कैरक्टर से बिलकुल अपोज़िट है।
वहीँ मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बताया की इन 35 सालों में आज भी दर्शक हम दोनों की जोड़ी को राम सिता की जोड़ी के रुप में देखना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के मन में अरुण गोविल और मेरी एक अलग ही छवी है।