शुक्रवार को प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदि पुरुष थिएटर्स में रिलीज़ की गई। ऐसे में इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था। आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग भी हो रही थी जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म सुपर हिट होगी। जहां फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई देती है तो वही फिल्म की खूब आलोचना भी हो रही है इसका कारण है डायरेक्टर ओम रावत द्वारा फिल्म में ज्यादा ही क्रिएटिव लिबर्टी लेना।
वीएफएक्स पर खर्च किए 100 करोड रूपये एक्स्ट्रा
आदि पुरुष के बजट की बात करें तो यह फिल्म 500 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। जब फिल्म का ट्रेलर आया था तब सन में यूज किए गए वीएफएक्स से लेकर राम रावण और हनुमान के लुक पर भी लोगों ने काफी आलोचना की थी। जिसके बाद फिल्म में फिर से मेकर्स ने वीएफएक्स पर 100 करोड रुपए खर्च किए लेकिन इसके बाद भी फिल्म को लेकर आलोचनाएं खत्म नहीं हुई। फिल्म रिलीज होने से पहले करीब 10 लाख का टिकटों की एडवांस बुकिंग की हुई थी। ऐसे में फिल्म के रिलीज होने पर सिनेमाघरों में भीड़ तो उमड़ी लेकिन दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद नेगेटिव रिस्पांस दिया।
डाइलॉग ने लगा दी फिल्म की वाट
Film देकर निकले लोगों ने कहा कि बीएफएक्स बहुत ही खराब यूज़ किए गए हैं। वहीं रावण से लेकर राम जैसे लुक को नए जमाने की तरह दिखाने के चक्कर में फ़िल्म और खराब हो गई, फिल्म में यूज किए गए डायलॉग्स ने फिल्म की वाट लगा दी। फिल्म के डायलॉग को सुनने के बाद आपको लगेगा ही नहीं कि आप रामायण की कहानी देख रहे हैं। आपको बता दें फिल्म में डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। रामायण की कहानी हर कोई जानता है। ऐसे में दर्शक चाहते हैं कि उन्हें रामायण की कहानी मर्यादित तरीके से दिखाई जाए लेकिन इस फिल्म के डायलॉग ने लोगों को ना खुश कर दिया। आपको बजरंग, रावण और इंद्रजीत जैसे किरदारों के द्वारा ऐसे डायलॉग सुनना बेहद ही अजीब लगेगा।