कहते है अगर आपके कामयाब होने का संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता आपको कभी भी डरा नहीं सकती, इसको सच कर दिखाया 19 साल का कश्मीर का रहने वाला युवक, यह युवक दिन भर मजदूरी करता है लेकिन रात में जब वह थक कर अपने घर आता है तो आराम न कर के अपना सपना पूरा करने के लिए वह रात भर पढाई करता है। उसकी इस कोशिश को देखते हुए उसकी किस्मत को आखिरकार उसके कदमो तले झुकना पड़ा। आपको बता दे मंगलवार को NEET यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया, जिसके बाद पता चला की मजदूरी करने वाले इस युवक ने 601 के स्कोर के साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
एक दिन में केवल 600 रूपये की कमाई
पुलवामा के निवासी युवक उमर अहमद गनई को यह खबर तब मिली जब वह पड़ोस के गांव में पेंटिंग का काम कर रहा था। इस सफलता के बाद अब बड़ी संख्या में लोग उसके पुलवामा में स्थित घर पर आ रहे हैं, उसे मालाएं पहना रहे हैं। उसके रिश्तेदार मिठाइयां बांट रहे हैं। उमर ने अपनी मेहनत के बारे में बताते हुए कहा कि वह मजदूरी करता है और इससे वह एक दिन में 600 रुपये कमा रहा था मजदूरी करने के बाद पिछले दो सालों से वह रात में जग कर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने स्ट्रगल को याद करके उसने कहा कि, “वह बहुत कठिन समय था, मैं दिन में मजदूरी करता था और शाम को पढ़ाई करता था। जिसके बाद आज मेरी मेहनत रंग लाई है।”
बहनों ने भी किया सफलता हासिल
वहीं उनकी खुशिया तब दोगुनी हो गई जब यह पता चला की उनकी जुड़वां बहने सैयद तबिया और सैयद बिस्मा ने भी NEET में 625 और 570 नंबर हासिल कर के सफलता हासिल की है। सैयद तबिया ने कहा, “जब मैंने देखा कि मैंने बहुत अच्छा स्कोर किया है तो मुझे बहुत खुशी हुई जिसके बाद मुझे यह भी पता चला कि मेरी बहन भी सफल हो गई है और बहुत बहुत ज्यादा ख़ुशी हुई” वहीं अपने अंकों को देखते हुए सैयद की बहनो ने भरोसा जताया कि अच्छे मेडिकल कॉलेज में उन्हें दाखिला मिल जाएगा।