भारतीय टेलीकॉम मार्केट में कंपनियों की ओर से इतने सारे प्रीपेड प्लान ऑफर आ रहे हैं जिसमें से बेस्ट चुन पाना बेहद मुश्किल है। मार्केट में ऐसे ढेरों प्लान वाले लंबे वैलिडिटी वाले आने लगे हैं जो कि डेली data के साथ से डेली कॉलिंग और फ्री एस एम एस के फायदे दे रहे हैं। हम बीएसएनल के के एक एसे लंबी वैलिडिटी वाले dataऔर कॉलिंग प्लान की जानकारी लेकर आए हैं।
बीएसएनल की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान उन यूजर के काम का होने वाला है जिन्हें डेली data की जरूरत होती है। और वह डेली data पाने के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं। यह प्लान आपको बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से भी छुटकारा देगा। आपको बता दें यह प्रीपेड प्लान केवल ₹997 का है। यह प्लान कुल 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरीके के प्लान रिचार्ज के साथ आपका 1 दिन का खर्च केवल 6.2 के करीब पड़ेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट के बारे में।
बीएसएनल प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के 997 रुपए कीमत वाले रिचार्ज प्लान के साथ आप देश के किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा पा सकते हैं। जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है। इस प्लान में आपको हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा। और इसमें रोज 2GB डाटा दिया जा रहा है। अगर आपका यह डेली डाटा खत्म हो जाता है तो इसकी स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इस रिचार्ज में आपको रोज 100 एसएमएस फ्री मिलता है।
प्लान में किया गया बदलाव
लोंग वैलिडिटी प्लान के साथ बीएसएनल युसर्स को पर्सनलाइज्ड ब्रिंग बैक टोन का फायदा 2 महीने के लिए मिलता है। हलाकि कंपनी ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। यह बदलाव टेलीकॉम मार्केट बदलते समीकरणों के चलते किया गया है। जब इस प्लान को लांच किया गया था तभी उधर को रोज़ 3जीबी डाटा मिलता था। लेकिन अब इस को घटाकर 2GB डेली डाटा कर दिया गया है।
4GB कनेक्टिविटी चाहिए के लिए अच्छा विकल्प
अगर आपके क्षेत्र में बीएसएनल 4G कनेक्टिविटी है। तो आपको इस प्लान से जरूर रिचार्ज करना चाहिए। दरअसल लंबी वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा जैसे फायदों के चलते आप इस प्लान से अपने प्राइमरी नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं।