मारुति सुजुकी ने अब कमर्शियल मार्केट में भी अपनी एक कार लांच कर दी है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरीअंट में लॉन्च किया है। भारतीय सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी ने एक बड़ा दावा किया है – कंपनी का कहना है कि यह कार 1 किलो सीएनजी में 34.45 किलोमीटर की रेंज देगी, जो कि इस सेगमेंट की गाड़ी में सबसे अधिक रेंज देने वाली गाड़ी साबित होगी । आइए जानते हैं इस कार के बारे में और विस्तार से
Maruti Suzuki tour H1 Specification
कंपनी ने इस कार कों Tour h1 नाम से लांच किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें ये ऑल्टो K10 का ही मॉडल है। इस कार का डिजाइन और स्पेस अल्टो K10 जैसा ही है हालांकि कार में में कलर्ड बंपर की जगह पर ब्लैक बंपर, ब्लैक आरवीएम और दरवाजे के हैंडल दिए गए हैं और इसी के साथ कार में स्टील व्हील भी देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki tour H1 engine and power
इस कार में के सीरीज का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि क्योंकि 65 बीएचपी का पावर उत्पन्न करता है वहीं इसका सीएनजी इंजन 56 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसकी पेट्रोल कार 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं इसकी सीएनजी कार 34.45 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसके साथ कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान देते हुए इसमें ड्यूल एयर बैग, प्रिटेंशनर, फोर्स लिमिटर, फ्रंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, डीबीडी, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
Maruti Suzuki tour H1 Price
कंपनी ने इस कार को तीन रंग विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है जोकि मैटेलिक सिल्की सिल्वर,
मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह कार ₹4.80- ₹5.70 लाख एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है।