अगर मैं आपको कहूं की तीन कैदी पुलिस को झंडू बाम लगा कर चकमा देकर भाग गए। तो आप यही कहेंगे कि यह कैसे पॉसिबल हो सकता है। झंडू बाम से सर दर्द दूर हो सकता है लेकिन लेकिन चोर कैसे पुलिस को चकमा देकर भाग सकते हैं पर वाकई में ऐसा हुआ है। वैसे बिहार में अक्सर कुछ ना कुछ अजब गजब घटनाएं घटती ही रहती हैं। और आज हम आपको इस अजब-गजब खबर के बारे में बताने जा रहे हैं।
पुलिस को झंडू बाम लगा कर कैदी फरार
बिहार की फुलवारी शरीफ में तीन कैदी बंद थे जिन्हें 15 जून को पेशी के लिए सिविल कोर्ट ले जाना था। जिसके चलते 5 पुलिसकर्मियों ने उन कैदियों को गाड़ी में बैठाया और सिविल कोर्ट के लिए रवाना हो गए। बीच रास्ते में एक जगह ट्रैफिक जाम की वजह से पुलिसकर्मी नीचे उतरकर ट्रैफिक को हटाने लगे इसी बीच कैदियों को मौका मिल गया और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। उनके पास झंडू बाम था जिसे उन्होंने अच्छे से अपने हाथों में लगा कर कब पुलिसकर्मियों की आंखों पर लगा दिया, वह समझ ही नहीं पाए। पुलिसकर्मी अपनी आंखें मलते रह गए और तीनों कैदी फरार हो गए।
पटना के टाउन डीएसपी ने क्या कहा
हालांकि यह मामला काफी अजीबोगरीब है,और सुनने में काफी अटपटा सा लगता है। कि कैदी पुलिसकर्मियों को झंडू बाम लगा कर फरार हो गए। हालांकि इस घटना पर पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार जी का यह कहना है कि यह घटना काफी अजब गजब है लेकिन हम फरार कैदियों को दोबारा से पकड़ लेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक कैदी काफी शातिर है, और यह एक दो बार और भी भाग चुका है।